मेरा मज़मून रह गया, हर तरफ़ जूता चल गया...
बूट अहमद ने बनाया, मैंने मज़मून लिखा
मेरा मज़मून रह गया, हर तरफ़ जूता चल गया
मेरा मज़मून रह गया, हर तरफ़ जूता चल गया
जी हां, ये जूता चलाने का वक्त है...क्योंकि कलम बेदम है...बेजार है...जर्नेलिज्म का वक्त है क्योंकि जर्नलिज्म थक गया है...टूट गया है... और देखिए न, आपमें और हममें अब मजमून पढ़ने और लिखने का माद्दा भी कहां है, इसलिए जूता चलाइए पूरी तरह बेखौफ होकर.. हां एक बात का ख्याल जरूर रखें कि आपका जूता चुनाव के मौसम में ही चले...क्योंकि इन दिनों इस देश के सफेदपोश सबसे कमजोर होते हैं...उनकी संवेदनशीलता अपने उफान पर होती है...बेहद सहनशील...बिल्कुल प्रसूता गाय की तरह...वो सींग नहीं चला सकते इस दौरान...इसलिए उनसे डरने-घबराने की जरूरत नहीं... हां, एक बात का ख्याल रहे...मतदान के आखिरी दिन शाम तक ही आप जूता चला पाएंगे...क्योंकि इसके बाद आपका जूता आप पर ही उल्टा पड़ सकता है...
अगर आप खीझे हुए हैं...और धैर्य ने साथ छोड़ दिया है...अगर 25 साल तक आप देश के कानून को बदमाशों के हाथों की कठपुतली बने रहते देखने के बाद नफरत करने लगे हैं...अगर न्यायपालिका और कार्यपालिका से आप ऊब गए हैं...तो जनाब यही वक्त है, चला दें जूता...क्योंकि क्या पता आपका जूता भी जरनैल के जूते की तरह निशाने पर बैठे...
आप कह रहे हैं कि जरनैल ने जो संदेश दिया है वो कई पत्रकार अपने पूरे कैरियर में नहीं दे पाते...ठीक ही कह रहे हैं आप...क्योंकि जिंदगी भर कलम के सिपाही के रूप में आप बहुरुपिए ही थे...आपको तो बस एक मौके की तलाश थी...यकीनन अगर सभी पत्रकार जरनैल बन जाएं तो इस देश की किस्मत 'संवर' जाएगी... आपमें से कुछ की नजर में जरनैल भारत के छिपे हुए रत्न हैं और हमें उन पर गर्व होना चाहिए...बिल्कुल ठीक...भाड़ में जाए जर्नलिज्म...वो तो वैसे भी नपुंसकों का काम है...बाहुबल न हो तो कलमबल किस काम का...
आप बिल्कुल सही फरमा रहे हैं जनाब शिरोमणि पत्रकार, जरनैल के जूते ने वह कर दिखाया जो 25 साल तक विपक्षी दल और मानवाधिकार संगठन नहीं कर सके...एक पत्रकार को अपनी कलम से ज्यादा अपने जूते पर भरोसा होना चाहिए...जब इतना जूताबल दिखा ही रहे हैं तो मेरी एक सलाह है...क्यों न जूते के नीचे लोहे की कीलें भी ठुकवा लें...और नेता के पास पहुंचने से पहले ही उतारकर भी रख लें...पता नहीं कौन से पल आपको अपना चोला उतारकर फेंकना पड़े...
टिप्पणियाँ
जनसेवक शोषक जहाँ जूते की बरसात।।
सादर
श्यामल सुमन
09955373288
मुश्किलों से भागने की अपनी फितरत है नहीं।
कोशिशें गर दिल से हो तो जल उठेगी खुद शमां।।
www.manoramsuman.blogspot.com
shyamalsuman@gmail.com